जनपद के 446031 बच्चोंको पिलाई जायेगी वी-प्लस-ए की खुराक,
09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी डोज़
बहराइच। महर्षि बालार्क चिकित्सालय स्थित महिला विंग में आयोजित बाल स्वास्थ्य पोषण माह का मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जयन्त कुमार द्वारा बताया गया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह प्रति वर्ष जून एवं दिसम्बर माह में चलाया जाता है। इस वर्ष 22 दिसम्बर 2021 से 20 जून 2022 तक अभियान संचालित कर जनपद के 09 माह से 05 वर्ष आयु तक के 447031 बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जायेगी।
बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. योगिता जैन ने बताया कि विटामिन ए की पहली खुराक 09 माह पर पिलाई जाती है एवं इसके पश्चात प्रत्येक 06 माह के अन्तराल पर 5 वर्ष तक पिलाई जाती है। डॉ. जैन ने बताया कि विटमिन ‘ए’ से बच्चों में रतौंधी की बिमारी नहीं होती है एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने सभी लोगों से अपील की है कि चिकित्सक की सलाह के अनुसार अपने बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक अवश्य पिलाये, जिससे बच्चा स्वस्थ्य जीवन जी सके। इस अवसर पर डा. एम.एम. सिद्दीकी, एआरओ मुशर्रफ सिद्दीकी, मो. रिजवान एवं एनसीडी सेल केे विवेक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know