वराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन जनवरी को प्रस्तावित 39वें दीक्षांत समारोह को भव्य स्वरूप प्रदान करने की तैयारियां जारी हैं। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने मंगलवार को योगसाधना केंद्र में दीक्षांत की व्यवस्था के लिए गठित सभी समितियों के संयोजकों और सहसंयोजकों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की। यह भी तय हुआ कि दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक मुख्य भवन में कराया जाएगा।
बैठक में कुलपति ने कहा कि हम सभी के लिए दीक्षांत महोत्सव एक महापर्व है। संस्था के महापर्व को सभी जन मिलकर आदर्श रूप में सम्पन्न कराने में सहयोग देंगे। दीक्षांत महोत्सव में भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं संस्कृत के आधार स्तम्भ में ज्ञान के गंगा की धारा का संदेश जाना चाहिए। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। आयोजन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। कुलपति ने सभी संयोजकों को कहा कि कार्यों के सुचारु संपादन के लिए उपसमितियां बनाएं। बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश ने किया। इस दौरान वित्त अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. हरिशंकर पांडेय, प्रो. प्रेम नारायण, प्रो. महेंद्र पांडेय, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. ललित चौबे, प्रो. हीरककान्ति चक्रवर्ती, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. जितेन्द्र कुमार, डॉ. विजय कुमार पांडेय, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. सुधाकर मिश्र, डॉ. पद्माकर मिश्र, लालजी मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know