निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में ज़ोनल व सेक्ट्रर की महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम
34 ज़ोनल व 362 सेक्टर मजिस्ट्रेट किये गये प्रशिक्षित
बहराइच। आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में नियुक्त किये गये ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु के.डी.सी. सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मौजूद ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा व अन्य द्वारा व्यवहारिक तथा पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य बी.आर. वर्मा व आई.टी.आई. के अनुदेशक राहुल बाजपेयी द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि बुलन्द हौसले के साथ निर्वाचन कार्य के लिए सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निवर्हन करते हुए जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन के अनुसार फ्री एण्ड फेयर निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने में आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वर्नबिलिटि, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र तथा उसके अन्तर्गत स्थापित मतदेय स्थलों के विवरण का अंकन, रूट चार्ट के अनुसार आवागमन के मार्गों का सत्यापन, नेटवर्क की उपलब्धता इत्यादि के साथ-साथ आयोग द्वारा सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी प्रदान की।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी को ओवरकांफिडेंस से बचते हुए पूरे विश्वास के साथ तटस्थ और निष्पक्ष रहकर कार्यवाही करने की हिदायत दी गयी। डीएम ने यह भी कहा कि ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस बात पर भी सतर्क दृष्टि रखेंगे की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कहीं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसी बात न होने पाये। सभी ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि के.डी.सी. सभागार में 02 पालियों में आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रथम पाली में 17 ज़ोनल व 200 सेक्टर तथा द्वितीय पाली में 17 ज़ोनल व 162 सेक्टर मजिस्ट्रों इस प्रकार कुल 34 ज़ोनल व 362 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तकनीकी व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know