अध्ययन के लिए जनपद पहुंचे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 प्रशिक्षु अधिकारी
बहराइच 27 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा अन्तर्गत भारतीय विदेश सेवा, प्रशासनिक, पुलिस, वन तथा राजस्व सेवा अन्तर्गत चयनित 30 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान कार्यक्रम के लिए जनपद पहुॅच गया है। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल 27 दिसम्बर से 08 जनवरी 2022 तक जनपद में रहकर क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान का कार्य करेगा। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी आवंटित ग्रामों में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम रमपुरवा, गिरगिट्टी, गूढ़, परगहवा एवं विश्वनाथ गॉव में रहकर क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत करते हुए जिले की भौगोलिक स्थिति, क्षेत्रफल, इतिहास, मौसम, प्रमुख नदियों, तालाबों, वन क्षेत्रों, दर्शनीय स्थलों, जनपद के स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास, जनपद की प्रमुख फसलों, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन, जनस्वास्थ्य तथा आकांक्षात्मक जनपद होने के नाते नीति आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त प्रमुख विकास योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा भी योजना की पात्रता, क्रियान्वयन एवं उद्देश्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप सिंह, डीएसटीओ अर्चना सिंह, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू, पीओ डूडा संजय सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know