त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण ना देने के विरोध में 25 दिसंबर को जिले भर में होगा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन



पन्ना-/ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की अन्य पिछड़ा वर्ग जनविरोधी सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत राज के चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान ना करना इस वर्ग की जनता के साथ कुठाराघात एवं अन्याय है उन्होंने बतलाया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा 21 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने संबंधी मांग विधानसभा में रखी थी राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के साथ ही पंचायत चुनाव कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा पंचायत के चुनाव की प्रक्रिया जारी है। श्रीमती पाठक ने बतलाया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की पिछड़ा वर्ग जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उनके हकों की लड़ाई के लिए इस वर्ग को आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर दिनांक 25 दिसंबर 2021 को दोपहर 12:00 बजे से इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित पार्क के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा तदुपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्रीमती पाठक ने बतलाया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी 25 दिसंबर को ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरना देकर ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने जिले के समस्त कांग्रेस जनों मोर्चा संगठनों सेवादल महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर जिले भर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाए जाने की अपील की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने