सीमावर्ती इलाके में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने की बनाईं गई रणनीति,

25 दिसम्बर को देव संस्कृति इंटर कॉलेज के परिसर में कार्यक्रम पर बनाई गई रूपरेखा


बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज रूपईडीहा (बहराइच) 
में महामना मालवीय मिशन एवं भारतीय किसान परिषद की बैठक आयोजित कर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा प्रचलन, उत्पाद, विक्रय, उपभोग पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण लगाए जाने की मांग की गई. 
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच ( अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में लगातार नशा का करोबार बढ़ रहा है अब तक इसकी चपेट में आकर सैकड़ों नौजवानों की मृत्यु हो चुकी है अथवा गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं इस पर प्रभावी नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे.
मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि 25 दिसम्बर को देव संस्कृति इंटर कॉलेज के परिसर में महामनामदन मोहन मालवीय  व श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सीमावर्ती इलाके के छात्र, अभिभावक, पत्रकार व समाजसेवी नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प लेंगे साथ ही किसान चौपाल का आयोजन कर बिषमुक्त खेती नशामुक्त के विषयक पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा आयोजित चौपाल में नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के मा० कुलपति, डायरेक्टर व कृषि विभाग व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी सहभागिता करेंगे/तथा तराई इलाकों के किसानों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए  कृषि आधारित रोजगार परक कार्यक्रमों की संभावना तलासेंगे.
साथ ही कृषि आधारित जन जागरूकता अभियान को जन जन से जोड़ने  के लिए विद्यार्थियों के बीच प्रति योगात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी संजय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार वी गिरी व अरुण कुमार पाठक समाजसेवी, धीरेन्द्र शर्मा समाजसेवी प्रधान संघ संरक्षक चंद्र प्रकाश मिश्र.प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, रेड क्रॉस सोसाइटी सदस्य सिद्धनाथ गुप्ता सहित  दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने