पन्ना पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालिका को 24 घण्टे के अंदर दस्तयाव कर किया परिजनो के सुपुर्द
दिनांक 21/10/2021 को थाना गुनौर में फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 20/12/2021 को उसकी नाबालिग लड़की शाम को बाजार गयी थी, जो वापस लौटकर नहीं आयी, कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला–फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण का अपराध क्र. 430/2021 पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा थाना प्रभारी गुनौर उनि ए.पी. सिंह बघेल को उक्त नाबालिग लड़की को दस्तयाव करने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर श्री पीयूष मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुनौर द्वारा पुलिस सायबर सेल पन्ना के सहयोग एवं विश्वस्त सूत्रों से सूचनायें प्राप्त कर अपराध कायमी के 24 घण्टों के अंदर गुमशुदा नाबालिग लड़की को बागेश्वर धाम जिला छतरपुर से दस्तयाव कर लड़की के माता–पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त लड़की द्वारा अपने कथन में घर में बिना बताये बागेश्वर धाम चले जाना बतायी है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही उपनिरी. ए.पी. सिंह बघेल थाना प्रभारी गुनौर, सउनि रमाकान्त शुक्ला, आर. 308 रणधीर सिंह दाँगी, आर. 759 बृजेश घोषी, आर. 237 मुकेश कुमार तथा सायबर सेल पन्ना के प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत व राहुल पाण्डेय की टीम द्वारा की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know