24 दिसम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला
बहराइच 22 दिसम्बर। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.00 बजे मिशन रोजगार के अन्तर्गत एक रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई.टी.आई. परिसर निकट चौपाल सागर कालेपुरव, नानपारा रोड, बहराइच में किया जा रहा है। उ.प्र. कौशल विकास मिशन, आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन वेब पोर्टल सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर 23 दिसम्बर 2021 तक आनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
श्री कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में एल.आई.सी. एजेन्ट रिकूटमेन्ट एजेन्सी द्वारा हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 50 वर्ष, धनवर्षा बायोप्लान्टेक प्रा.लि. द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पर पर हाई स्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष, मेक आर्गेनिक इण्डिया द्वारा सेल्स आफिसर एवं ब्रान्थ मैनेजर स्नातक उत्तीर्ण आयु 20 से 50 वर्ष, भारत हैवेल्स इलेक्ट्रानिक्स मैन पावर द्वारा स्टोर सुपरवाइजर एवं एरिया मैनेजर, स्नातक उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष, नेट्यूर टेक्निकलन ट्रेनिंग फाउन्डेशन द्वारा ट्रेनी पद हेतु आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष, एस.के.एच. वायटेक द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष, मदरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष, बीकेण्टी. टायर्स द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण, आयु 18 से 35 वर्ष, वर्धमान टेक्सटाइल्स द्वारा आई.टी.आई. उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक के बेरोज़गारों की भर्ती की जायेगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक पुरुष/महिला अभ्यर्थी अपना बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंक पत्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूल रूप में एवं उनकी 01-01 छायाप्रति तथा 02 अदद पासपोर्ट साइज फोटो सहित 24 दिसम्बर 2021 को आयोजित रोज़गार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा तथा इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय न होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know