थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना (म.प्र.) 24 घंटे के अन्दर हत्या के आरोपियो को थाना देवेन्द्रनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,





कैलाश पाण्डेय

 दिनांक 11.11.2021 की रात को ग्राम गढीपडरिया मे झगडा विवाद होने की सूचना मिलने पर सूचना तस्दीक कराई गई जो फरियादी ने रिपोर्ट किया कि इसके कोई औलाद नही है सो अपने छोटे भाई के लडका को गोद लिया है। जो बच्चो सहित इसके साथ मे रहता है। इसके गोद लिए बच्चे का विवाद करीब 1 माह पहले इसके पडोसी से हो गया था जो उसी विवाद पर से आरोपीगणो ने सलाह बनाकर बुरी बुरी गालिया देने लगे इसने गालिया देने से मना किया तो एक राय होकर लाठी डंडा व लोहे की छड से मारपीट किये तभी इसकी पत्नी बीच बचाव करने आई तो आरोपी ने इसकी पत्नी के एक लोहे की छड मारा जो गर्दन मे लगी लोहे की छड  लगने से मौके पर गिर कर खत्म हो गई तभी मोहल्ला के लोगो को आता देख आरोपीगणो वहा से चले गये रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर से थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 538/221 धारा 294, 307, 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना एफएसएल टीम पन्ना को बुलाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य एकत्रित कराया जाकर मृतिका का पीएम पंचनामा कार्यवाही कराई गई।  

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-  मामला महिला सम्बंधी हत्या का संगीन अपराध होने पर से पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये हत्या के आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशन, अनु0 अधि0 पुलिस (पन्ना) श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल पन्ना की मदद से आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये जो सभी आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधि. का मेमोरंडम लेख किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त आलाजर्ब जप्त किया गया। एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियो को माननीय न्यायालय पन्ना पेश कर जिला जेल पन्ना दाखिला किया गया।

जप्त सामग्रीः- एक अदद लोहे का छड, दो अदद बास की लाठी 

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर अभिषेक पाण्डेय, उप निरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सउनि मान सिह, सउनि असीम सिह, प्र आ. संदीप तिवारी प्र. आर राजेन्द्र सिह, आर दिलीप शर्मा, संजय बघेल, मेहरवान सिह, सत्यबीर सिह, आदित्य कुशवाहा, भरत पाण्डेय, आशीष बुनकर, भरत पाण्डेय, जीतेन्द्र अचाले, आनन्द बागरी, सैनिक रामनारायण सिह, कोमल प्रजापति, सायबर सेल पन्ना एवं एफएसएल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने