*अयोध्या/प्रेस विज्ञप्ति*
*24 एवं 25 दिसंबर को दो दिवसीय आरोग्य आयुष मेले का होगा आयोजन।*
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिनांक-24.12.2021 को आयुष विभाग के विभिन्न विकास कार्यों के किये जा रहे शुभारम्भ, शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनपद अयोध्या के गर्वमेण्ट इण्टर कालेज, फतेहगंज के मैदान में दिनांक-24.12.2021 से दिनांक-25.12.2021 तक दो दिवसीय आरोग्य आयुष मेला का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अयोध्या डॉ0 अशोक कुमार दीक्षित के अनुसार कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के मा0 आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं उत्तर प्रदेश के मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष डॉ0 धर्म सिंह सैनी जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उनके अनुसार अयोध्या जनपद के जनसामान्य को आयुर्वेद विधा की विशिष्ट चिकित्सा, क्षार-सूत्र, गठिया रोग की विशेष चिकित्सा आदि का लाभ देने के लिये आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीर्ण रोगों से ग्रसित लोगों को आयुर्वेद विधा के विशेषज्ञों द्वारा सम्पूर्ण जाँचकर औषधि उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अतिरिक्त गैरसंचारी रोगों (जैसे मधुमेी, तनाव, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप आदि) से ग्रसित रोगियों को योग के माध्यम से निरोग रहने हेतु जागरूक किया जायेगा। स्वस्थ व्यक्तियों को स्वस्थ रहने के लिये कौन से योग रोजाना करने चाहिये इसकी भी जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञों द्वारा योगाभ्यास करके दी जायेगी। आरोग्य मेला में आने वाले लोगों को निशुल्क दवायें प्रदान की जायेगीं। आरोग्य मेला के द्वारा आयुर्वेद के पुराने ग्रन्थों में बताये गये खान-पान के माध्यम से कैसे आधुनिक जीवन शैली से होने वाले रोगों से बचा जा सकता है की भी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know