पंचायत उप चुनाव में 20 दिसंबर को 52 गांवों में होगा मतदान
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: ग्राम प्रधान के एक और ग्राम पंचायत सदस्य के 68 पदों समेत कुल 69 पदों पर उप चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी सैमुअल पॉल ने जारी कर दी है। आगामी 12 दिसंबर को नामांकन होगा। 13 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 14 दिसंबर को नामांकन वापस लेने का मौका देते हुए इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद 20 दिसंबर को मतदान कराकर 21 दिसंबर को मतगणना पूरी कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
प्रधान का एक पद खाली : महिला के लिए आरक्षित भियांव विकासखंड की ग्राम पंचायत रंडौली का पद खाली है। यहां चुनाव कराया जाएगा। ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पदों के लिए अकबरपुर ब्लाक में बरसावां हासिमपुर, माउख, हरीपुर जगदीशपुर, अटंगी, सैदापुर, मिर्जाबेग दुबखर, नसीरपुर तुलसीपुर और महमूदपुर में चुनाव होगा। कटेहरी ब्लाक के यरकी, जिवधरपुर व भगवानपट्टी के अलावा जलालपुर ब्लाक के गांव गौरा महमदपुर, सेंठाकला, ज्योतिपुर समैसा, हाजीपुर, सलाहपुर अकबालपुर एवं नारीपुर मेहनाजपुर में चुनाव होगा। टांडा ब्लाक के जल्लापुर, अरखापुर, फूलपुर, महेशपुर, बदरुद्दीनपुर, फरीदपुर में चुनाव होगा। भियांव ब्लाक के दौलताबाद, सबरगह, वल्लीपुर, जगदीशपुर कपिलेश्वर, मसोढ़ा व नोनहर में चुनाव होगा। भीटी ब्लाक के तेरिया, पूरे दरबार, रामपुर गिरंट, पीठापुर, रुदउपुर, लोहझरा, खरगपुर, नरहरपुर, दुल्लापुर, गोइथा, दरबपुर में चुनाव होगा। रामनगर ब्लाक में आमादरवेशपुर, अन्नापुर, सरैया हरदो, गोवर्धनपुर, इमादपुर, कटोखर, परसौना, अखलासपुर, मंगोलपुर, रामकोला व धर्मपुर करमैतेपुर में चुनाव कराया जाएगा।
अकबरपुर में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरुण शुक्ल और जेई संजय यादव, कटेहरी में जिला उद्यान अधिकारी संजय रस्तोगी, एडीओ अरविद कुमार पांडेय और भीटी में बीएसए भालेंद्र प्रताप सिंह व जेई राजेंद्र यादव, टांडा में सहायक अभियंता सिद्धार्थ सिंह और एडीओ आशीष कुमार, भियांव में जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार व जेई अशोक यादव, जहांगीरगंज में जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया व एडीओ चंद्रभूषण तथा रामनगर में उद्योग उपायुक्त आशुतोष सहाय पाठक व एडीओ देवेंद्र प्रताप वर्मा को निर्वाचन और सहायक निर्वाचनअधिकारी नामित किया गया है। तीन अधिकारियों को आरक्षित श्रेणी में रखा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know