जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी, एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गो एवं विभिन्न योजनाओ के लोकार्पण एवं शिलान्यास के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल लालगंज अतरैला टोल प्लाजा पर तीन हजार 37 करोड़ की लागत से 146 किलोमीटर लम्बे चार राष्ट्रीय राजमार्गो को लोकार्पण किया जायेगा। जिसमें डगमगपुर-लालगंज खण्ड, लालगंज-हनुमना खण्ड, प्रयागराज-मिर्जापुर में मिर्जापुर खण्ड, रामपुर-बैढ़न मार्ग खण्ड का लोकार्पण किया जायेगा। इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से एक सौ 84 करोड़ रुपये की लागत की 95 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। उन्होने बताया कि उपर्युक्त सभी योजनाएं जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने पुलिस एवं प्राशसनिक अधिकारियो को ब्रीफ करते हुये कहा कि सभी अधिकारी पूरी तत्परता एवं लगन के साथ आवंटित जिम्मेदारी को कुशलता के साथ सकुशल पूर्ण करें। उन्होने बताया कि भीड़ पर नियंत्रण, आवागमन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मंच व्यवस्था के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट लगाये गए हैं। जो पूरे व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दृष्टिगत रूट डायवर्जन किया है लेकिन मानवीय आधार पर बीमार व्यक्तियो एवं एम्बुलेंस के लिये विशेष व्यवस्था किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know