औरैया // विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई जिसमें स्वास्थ्य योजनाओं के साथ टीकाकरण की समीक्षा की गई इस दौरान टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर 16 आशाओं को किया गया बर्खास्त जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व एएनएम माइक्रो प्लान को ठीक से तैयार करें साथ ही ब्लाक अधिकारियों से प्लान के बारे में जानकारी भी साझा करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीका लग सके इसके अलावा उन्होंने CMO से जननी सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को हफ्तेभर में शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आशाओं द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लगातार लापरवाही की शिकायत मिल रही थी कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आशा सहयोग नहीं कर रही है जिसके चलते 16 आशाओं की बर्खास्तगी के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति के माध्यम से जिला स्वास्थ्य समिति को सूची भेजी गई थी आशाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इनकी बर्खास्तगी के लिए अनुमोदन करने के पश्चात्‌ 
आशाओं के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही की गयी टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर चंदनापुर दयालसिंह अजीतमल की विनीता कुमारी, बिलावा अजीतमल की सुनीता देवी, बीबीपुर एरवाकटरा की अर्चना देवी, उमरेड़ी एरवाकटरा की निगम देवी, बाउखेड़ा एरवाकटरा की रेनू देवी, मानधवन सहार की कमलेश कुमारी, कसहा करौंदा सहार की सोनी देवी, बल्लापुर अजीतमल की चंदा देवी, सैदपुर अजीतमल की सुलेखा देवी, कुर्सी बिधूना की सुमन देवी, अलीपुर बिधूना की पूनम देवी,  दिबियापुर की सुनीता देवी, नया पुरवा दिबियापुर की अनुराधा देवी आदि को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 
   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने