रोज़गार मेले में 168 बेरोज़गारों को मिला रोज़गार  


बहराइच। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित राजकीय आई.टी.आई. बहराइच में शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, आई.टी.आई., कौशल विकास मिशन एवं जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोज़गार मेले का संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) देवीपाटन मण्डल गोण्डा डी.के. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। रोज़गार मेंले में 08 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जबकि 431 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसके सापेक्ष 168 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया।
 संयुक्त निदेशक श्री सिहं द्वारा शासन द्वारा संचालित सेवा मित्र पोर्टल के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आह्वान किया गया कि आप लोग अपने हुनर का प्रयोग करते हुए स्वयं परिश्रम करके उद्यमी बने तथा दूसरों के लिए भी रोज़गार के अवसर प्रदान करें। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी  प्रीति पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 
नोडल प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री ने बताया कि विगत दो वर्षों से रोजगार मेले के माध्यम से  1000 से अधिक लोगों को विभिन्न कम्पनियों में सेवायोजित कराया जा चुका है। इसी प्रकार भविष्य में भी छोटे बड़े रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जायेगा। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि संस्थान में आन जॉब ट्रेनिंग एवं डुअल सिस्टम प्रणाली के तहत औद्योगिक प्रतिष्ठानों से एम.ए.यू. एम.ओ.यू. कर प्रशिक्षार्थी को प्रशिक्षण दिलाया जाना आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित है जिसमें प्रशिक्षार्थी को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सके। रोज़गार मेले का संचालन राकेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महसी नितिन कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार एवं समस्त आई.टी.आई., सेवायोजन, कौशल विकास के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने