बलरामपुर/महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी बैठक बुधवार को एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई। 
बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए टूर्नामेंट के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल श्री आर के मोहंता ने सभी से इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की ।
आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने सदस्यों को अवगत कराया कि टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 
साथ ही विनर व रनर टीमों को ट्राफी के साथ क्रमशः 61000 व 41000 नगद धनराशि प्रदान की जाएगी ।टीमों को दी जाने वाली डीए में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। 
मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह  व नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाबान अली ने भी अपने सुझाव दिए।
इस अवसर पर डॉक्टर मोइनुद्दीन अंसारी, डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्र , डॉक्टर मोहम्मद अजहरुद्दीन ,डॉक्टर आलोक शुक्ला ,डॉ आशीष कुमार लाल, सद्गुरु प्रकाश, डॉ एस के त्रिपाठी ,डॉक्टर के के सिंह श्री अभिषेक सिंह लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान ,डॉक्टर  एम पी तिवारी ,श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, श्री रघुनाथ अग्रवाल, डॉ अरुण कुमार सिंह ,कुमारी रश्मि सिंह, श्री शफीक अहमद ,श्री हसन कुरेशी आदि मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़
भारत
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने