जंगल सुरक्षा में लगे दैनिक वेतन कर्मचारियों को 13 महीने से नहीं मिला वेतन,
29 दिसंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे दैनिक वेतन कर्मी
मोतीपुर बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में दैनिक वेतन पर काम करने वाले कर्मचारियों को 13 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है ,जिनसे उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है, कर्मचारियों ने 3 माह पूर्व बैठक कर प्रभागीय वन अधिकारियों को वेतन संबंधित अवगत कराया था, लेकिन अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिला है, कर्मचारियों ने 29 दिसंबर से कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है,
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग प्राकृतिक संपदा से भरपूर है कतर्नियाघाट वन प्रभाग में सुजौली कतर्नियाघाट निशान गाढ़ा धर्मापुर मुर्तिहा ककरहा मोतीपुर सहित सात रेंज है ,सातों रेंजो में 250 दैनिक वेतन कर्मचारी कार्य करते हैं ,कर्मचारियों को 13 महीने से वेतन नहीं मिला है, न्यूनतम दैनिक वेतन वन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश शाखा बहराइच के मंत्री अशोक कुमार ने बताया कि 13 महीने से दैनिक वेतन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है ,जिससे परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है ,विभाग को कई बार अवगत कराया गया है लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ,29 दिसंबर से दैनिक वेतन कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे जिससे वन विभाग का कार्य प्रभावित होगा, प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार हमने दैनिक वेतन कर्मचारियों के वेतन के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है ,लेकिन अभी तक उनका वेतन नहीं आया है ,उनको वेतन दिलाने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं जल्द ही उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know