स्कूलों में बनेंगे 135 ओपन जिम और ब्लाक स्तर पर 10 मिनी स्टेडियम
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: ग्रामीणांचल के बच्चों को खेलों व खेल उपकरणों से परिचित कराने के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा एवं क्षमता बढ़ाने का विकास विभाग ने बीड़ा उठाया है। मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने खास पहल कर ग्रामीणांचल के परिषदीय विद्यालयों में 135 ओपन जिम व ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाने को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है। नववर्ष में ग्रामीणों को विकास विभाग से सौगात देने की तैयारी तेजी से चल रही है।
गांवों में खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण से बचाते हुए लोगों को भव्य पार्क व युवाओं को खेल के लिए मैदान देने की मंशा पर सीडीओ काम कर रहे हैं। यहां प्रकृति को भी समृद्ध करने के इंतजाम किए गए हैं। मिनी स्टेडियम के तौर पर विकसित होने वाले मैदान के चारों तरफ पौधारोपण किया जाएगा। जनपद के सात ब्लाकों भीटी, कटेहरी, जहांगीरगंज, रामनगर, जलालपुर, भियांव में एक-एक एवं अकबरपुर ब्लाक में दो स्थानों पर मिनी स्टेडियम का निर्माण शुरू हो गया है। इससे इतर विकासखंड टांडा और बसखारी में अभी भूमि की तलाश चल रही है। ओपन जिम बनाने के लिए प्रत्येक ब्लाक से 15-15 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। चारदीवारी वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ही ओपन जिम का इंतजाम किया जाएगा। यहां ग्रामीणों के टहलने के लिए पथ बनाया जाएगा। इसका परिसर हरियाली से लैस होगा। सीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को यहां शहरी पार्क की अनुभूति होगी। गांव के परिवेश से बाहर की विविध खेल विधाओं से अनभिज्ञ युवाओं को इससे परिचित कराया जाएगा। इन खेलों के संसाधन बेहद कम खर्च में उपलब्ध होते हैं। इसे ग्राम पंचायतों के बजट से युवाओं तक पहुंचाया जाएगा। इसकी मंशा युवाओं को उनकी क्षमता और प्रतिभा से परिचित कराना है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know