केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को वाराणसी दौरे पर थे। हरहुआ स्थित गोकुल धाम में काशी व गोरखपुर क्षेत्र के सांसद, मंत्री, प्रदेश सह प्रभारी व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की कार्ययोजना तैयार की। बैठक में काशी की 71 व गोरखपुर क्षेत्र की 62 सीटों पर मंथन भी किया। शाह ने सभी प्रभारियों से एक-एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी पूछी। इसके अलावा संगठनात्मक ढांचा निर्माण की प्रगति जानी। सर्किट हाउस में भी गृहमंत्री से जिले के जनप्रतिनिधि और  पदाधिकारियों ने भी मुलाकात की।पार्टी सूत्रों के मुताबिक करीब तीन घंटे तक चली बैठक में गृहमंत्री का स्पष्ट निर्देश था कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में अब समय नहीं रह गया। इसलिए जो समय बचा है, उसमें बूथ से विधानसभा क्षेत्र स्तर तक तैयारी तेज कर दें। संगठन स्तर पर सभी पदाधिकारियों को सक्रिय किया जाये। पार्टी के नीतिगत निर्णयों के तहत पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारियों को जमीन स्तर पर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। केंद्र सरकार के सात वर्षों व प्रदेश सरकार के पांच वर्षों के कार्यों को उपलब्धियों के रूप में प्रचारित-प्रसारित करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने