धान बेचना है तो देना होगा तो प्रति कुंटल 12 किलो कमीशन
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर: किसानों से धान खरीदने के लिए खोले गए केंद्रों पर लूट मची है। प्रभारी किसानों से प्रति क्विंटल 10 से 12 किलो कमीशन ले रहे हैं। इससे इनकार करने पर उन्हें दौड़ाया जा रहा है। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में क्रय केंद्र प्रभारी साफ तौर पर कह रहा है कि अलग-अलग किस्म के धान पर अलग-अलग कमीशन देना होगा। लूटखसोट का यह खेल उजागर होते ही अधिकारी बचाव की मुद्रा में आ गए हैं और जांच कराकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में विकासखंड बसखारी के मसढ़ा स्थित साधन सहकारी समिति बरहीं मोहनपुर में क्रय केंद्र प्रभारी खुलेआम कह रहा है कि ओसाई के बाद भी मंसूरी धान पर सात से आठ किलो प्रति क्विंटल और मोटा धान पर 10 से 12 किलो कटौती की जाएगी। यहां के किसान राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह एक महीने से धान बेचने के लिए क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। केंद्र प्रभारी तरह-तरह के बहाने कर रहे हैं, जबकि जिससे फायदा मिल रहा है, उनका धान तुरंत खरीद रहे हैं। साथ ही किसानों का धान सीधे मिल पर भेजवाकर कटौती के बाद कागज बना रहे हैं। वायरल वीडियो में केंद्र प्रभारी इस बात को कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। आरोपित केंद्र प्रभारी रामतेज यादव से वायरल वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्हें पसीना आ गया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही मुंह से निकल गया होगा, कटौती जैसा कुछ भी नहीं है।वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारी से मामले की जांच कराकर आरोप सत्य मिलने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अनुरोध है कि इस तरह की बात आने पर वे इसकी शिकायत सीधे जिला प्रशासन से करें।
हालांकि अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ने बताया कि किसी भी कीमत पर कमीशनखोरी नहीं चलने दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know