उतरौला(बलरामपुर) वीमेन पावर लाइन 1090 के प्रति  नाट्य मंच व लोकगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गयाऔर हेल्प लाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
                  लोकगायिका अनुज श्रीवास्तव व अन्य कलाकारों द्वारा शनिवार को तहसील उतरौला में सरकार द्वारा चलायी जा रही वीमेन पावर हेल्पलाइन के बारे में नाट्य मंचन व लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।महिलाओं को कोई भी फोन से,इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से छेड़छाड़ व उत्पीड़न करता है,या पीछा करता है व घरेलू हिसां होने पर तत्काल1090 पर काल करे।1090 पर पीड़िता की पहचान गोपनीय रखा जाता है और उसे पुलिस स्टेशन नही जाना पड़ता है और जब तक पीड़िता की समस्या का समाधान नही हो जाता तब तक अधिकारी सम्पर्क में रहते हैं।
नाट्य मंच में संध्या मिश्र, प्रमिला, रमेश, प्रकाश ,शिवशंकर व भोले आदि कलाकारो ने प्रस्तुत किया।नाट्य मंच को मौजूद लोगो ने सराहा।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने