उतरौला(बलरामपुर)
बुधवार को गैड़ास बुजुर्ग के कम्पोजिट विद्यालय नगवा में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। परिषदीय विद्यालयों की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का बैच अलंकरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फिरोज ने किया।
दिलचस्प प्रतियोगिता के चार सौ मीटर बालिका दौड़ में इटई रामपुर की रिजवाना प्रथम, नगवा की करिश्मा द्वितीय, तथा टेढ़वा तप्पा बांक की शीलम तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
200 मीटर बालिका दौड़ में टेढ़वा नवाबाद की रिजवाना प्रथम, नगवा की सुषमा द्वितीय, पिड़िया की लक्ष्मी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बौड़िहार की शीलम प्रथम, बांक भवानी की खुशी सिंह द्वितीय, पिड़िया बुजुर्ग की खुशबू गुप्ता तृतीय स्थान पर रहीं।
50 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में गजपुर की मंजू गुप्ता प्रथम, पिड़िया की खुशबू गुप्ता द्वितीय, नगवा की सावित्री यादव तृतीय रहीं।
400 मीटर बालक दौड़ में गैड़ास बुजुर्ग के लुकमान प्रथम, नगवा के अब्दुर्रहीम द्वितीय, सेखुइया के सफीउल्लाह तृतीय रहे।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पिड़िया बुजुर्ग के अरमान प्रथम, इटईरामपुर के अनिल द्वितीय, नगवा के अरुण कुमार तृतीय रहे।
100 मीटर दौड़ में बांक भवानी के अंकित प्रथम, हन्नीडीह के सूरज दितीय, तथा बूधनजोत के अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर बालक दौड़ में बनकसिया के संदेश यादव प्रथम, बूधनजोत के मैराज अली द्वितीय, एवं नगवा के आनन्द तृतीय रहे।
लंबी कूद में गैड़ास बुजुर्ग के किशन प्रथम, नगवा के रामपाल द्वितीय तथा पिड़िया बुजुर्ग के अरमान को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
दिलीप कुमार, वैभव शुक्ला, शमीम अख्तर, सूर्या सिंह, कैशराम यादव, आज्ञाराम यादव, पल्लवी सक्सेना, आनंद यादव, महमूद मोहम्मद रफीक, तबरेज अहमद, प्रेमचंद शर्मा, तृषा वर्मा, मैनुद्दीन, योगेश कुमार, राजकरण, अरविंद गुप्ता, मनीष पांडे समेत अनेक शिक्षक व बीआरसी कर्मी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने