भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। एजाज पटेल ने 10 विकेट लिए। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को 62 रन पर समेट दिया।
- न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने लिए सभी 10 विकेट
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज
- भारत ने कीवी टीम को पहली पारी में सिर्फ 62 रन पर दिया समेट
- दूसरी पारी में भारत ने बिना कोई विकेट खोए बना लिए हैं 68 पर
- मुंबई
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 62 रन पर समेटकर मेजबान को पहली पारी में 263 रन की विशाल बढ़त दिला दी।
न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए थे।
- पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गई है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 28.1 ओवर तक चली और भारत के खिलाफ किसी टीम का यह न्यूनतम टेस्ट स्कोर है। न्यूजीलैंड के लिये यह दिन ‘कभी खुशी कभी गम’ वाला रहा जहां एक ओर पटेल ने गेंदबाजी में इतिहास रचा तो बल्लेबाजों ने भी ऐसा रिकॉर्ड टीम के नाम किया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know