पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ-15 दिसम्बर, 2021
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृत्रिम एवं पुनर्वास केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन में दिनांक 15.12.2021 से 18.12.2021 तक (04 दिवसीय) ब्मतजपपिबंजपवद च्तवहतंउउम वित ।ेेपेजंदज त्मजनतदपदह वििपबमते - त्मजनतदपदह वििपबमते प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिहं ने आज यहॉ दी उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सौजन्य से श्री केशव कुमार, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री केशव कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में कुल 924 ए. आर. ओ. एवं 403 आर. ओ. हैं, जिसमें 200 आर. ओ. आगरा में तथा 203 आर. ओ. लखनऊ में हैं। इस 04 दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के आर. ओ./ए. आर. ओ. ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय से दो बैच हेतु प्रोग्राम आफ़ीसरों जिसमें प्रथम बैच के प्रोग्राम आफ़ीसर डा. अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक तथा द्वितीय बैच हेतु श्री बृजेन्द्र सिंह, सहायक कुलसचिव द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में नामांकन, स्क्रूटनिंग, नाम वापसी की प्रक्रिया, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैंनेजमेंट, पोस्टल बैलेट, मतगणना, ई वी एम-वीवीपैड आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था श्री अभय किशोर, सहायक निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश/प्रबंधन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. वी. के. सिंह, कुलानुशासक, श्री संजय सिंह, वित्त अधिकारी, श्री संदीप कुमार गुप्ता, नोडल अधिकारी, डा. अमित कुमार राय, प्रोग्राम ऑफीसर, श्रीमती प्रतिभा पारेख, एम. एन. एल. टी., श्री प्रवास जैन, एम. एन. एल. टी., श्री अनिल सलगोत्रा, एम. एन. एल. टी., श्री अशोक प्रियदर्शी, एम. एन. एल. टी. मंच पर उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ-15 दिसम्बर, 2021
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृत्रिम एवं पुनर्वास केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन में दिनांक 15.12.2021 से 18.12.2021 तक (04 दिवसीय) ब्मतजपपिबंजपवद च्तवहतंउउम वित ।ेेपेजंदज त्मजनतदपदह वििपबमते - त्मजनतदपदह वििपबमते प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार सिहं ने आज यहॉ दी उन्होने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के सौजन्य से श्री केशव कुमार, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री केशव कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश में कुल 924 ए. आर. ओ. एवं 403 आर. ओ. हैं, जिसमें 200 आर. ओ. आगरा में तथा 203 आर. ओ. लखनऊ में हैं। इस 04 दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के आर. ओ./ए. आर. ओ. ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रोग्राम के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय से दो बैच हेतु प्रोग्राम आफ़ीसरों जिसमें प्रथम बैच के प्रोग्राम आफ़ीसर डा. अमित कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक तथा द्वितीय बैच हेतु श्री बृजेन्द्र सिंह, सहायक कुलसचिव द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में नामांकन, स्क्रूटनिंग, नाम वापसी की प्रक्रिया, डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैंनेजमेंट, पोस्टल बैलेट, मतगणना, ई वी एम-वीवीपैड आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था श्री अभय किशोर, सहायक निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश/प्रबंधन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रो. वी. के. सिंह, कुलानुशासक, श्री संजय सिंह, वित्त अधिकारी, श्री संदीप कुमार गुप्ता, नोडल अधिकारी, डा. अमित कुमार राय, प्रोग्राम ऑफीसर, श्रीमती प्रतिभा पारेख, एम. एन. एल. टी., श्री प्रवास जैन, एम. एन. एल. टी., श्री अनिल सलगोत्रा, एम. एन. एल. टी., श्री अशोक प्रियदर्शी, एम. एन. एल. टी. मंच पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know