01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान मुख्यमंत्री कार्यकर्म का हुवा सजीव प्रसारण
अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बहराइच। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, प्रत्येक देशवासी का जीवन आसान बनाने तथा डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में 01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारम्भ करते हुए विभिन्न स्थानों से आये हज़ारों पात्र लाभार्थियों को मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
01 करोड़ मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन वितरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का जनपद बहराइच के डिग्री कालेज़ों, 04 आई.टी.आई. तथा 02 पॉलीटेक्निक कालेजों में सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा है। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा महिला महाविद्यालय में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इकाना स्टेडियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 200 चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत लाभार्थी युवा वर्ग को स्मार्टफोन/टैबलेट निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know