प्रधानमंत्री 01 जनवरी, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे

उ0प्र0 के कृषकों को भी धनराशि का अन्तरण किया जाएगा

मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

योजना के तहत वर्तमान चौमासे के लिए प्रदेश के किसानों को
4,845 करोड़ रु0 के भुगतान की संस्तुति भारत सरकार को भेजी गयी

लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2021


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 01 जनवरी, 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत उत्तर प्रदेश के कृषकों को भी धनराशि का अन्तरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के दिसम्बर से मार्च के वर्तमान चौमासे के लिए प्रदेश के 02 करोड़ 37 लाख 26 हजार किसानों को देय किस्तों के लिए 4,745 करोड़ रुपये तथा 05 लाख लम्बित किस्तों के लिए 100 करोड़ रुपये इस प्रकार 4,845 करोड़ रुपये के भुगतान की संस्तुति, वर्तमान चौमासे में भारत सरकार को भेजी गयी है।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने