मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उ0प्र0 द्वारा तैयार की गयी स्वीप बुकलेट, वोटर्स गाइड तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने वाले ‘पम्पलेट’ का विमोचन किया गया


लखनऊ: दिनांक 29 दिसम्बर, 2021
भारत निर्वाचन आयोग उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन कार्यों की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा करने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 से 30 दिसम्बर, 2021 तक तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जिसमें आज विधान सभा स्थित तिलक हॉल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला एवं मण्डल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करने से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उ0प्र0 द्वारा तैयार की गयी इलेक्टोरल जेन्डर रेसियो में सुधार को प्रदर्शित ए डिकेडल जर्नी टूवार्ड्स इन्प्रूमेंट इन इलेक्ट्रोरल जेन्डर रेसियो थू्र स्वीप एक्टीविटीज ‘आधी आबादी की बढ़ती हिस्सेदारी’ नामक स्वीप बुकलेट, मतदाताओं का मार्गदर्शन करने वाली पॉकेट बुक ‘वोटर्स गाइड’ तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने वाले ‘पम्पलेट’ का विमोचन किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से प्रदेश के जेन्डर रेसियो में सुधार हुआ है। अब यह जेन्डर रेसियो 11 अंक की वृद्धि के साथ 868 हो गया है। जो कि पहले 01 नवम्बर, 2021 को आलेख प्रकाशन के समय 1000 पुरूष मतदाताओं के सापेक्ष 857 थी। वर्तमान में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के माध्यम से मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा प्रदेश के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किये जा रहा हैं।
इसी प्रकार ईवीएम एवं वीवीपैट पम्पलेट में मतदाताओं को वोट डालने की जानकारी दी गयी है। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता अपना वोट सत्यापित कर सकते हैं। इसकी जानकारी भी दी गयी है। इस पम्पलेट में कन्ट्रोल यूनिट, वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) तथा बैलेट यूनिट (बीयू) को भी प्रदर्शित किया गया है। इसी प्रकार वोटर्स गाइड के माध्यम से मतदाताओं को पंजीकरण कराने, मतदाता सूची में नाम ढूढ़ने, वोटर हेल्पलाइन ऐप का इस्तेमाल, पोस्टल बैलेट, मतदान व्यवस्था, पहचान सम्बंधी दस्तावेज तथा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि निर्वाचन सम्बंधी कार्यों की जानकारी दी गयी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने