जिला जनसम्पर्क कार्यालय, पन्ना म0प्र0
समाचार
अदेय प्रमाण पत्र के लिए लगाई ड्यूटी
पन्ना, 13 दिसम्बर 2021
जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. ने तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अधिकारी की ड्यूटी लगाई है। इस कार्य के लिए मनरेगा के लेखा अधिकारी इमाम खान की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
शासकीय सेवकों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण
शहर के यादवेन्द्र क्लब परिसर स्थित ई-दक्ष केन्द्र में शासकीय सेवकों को बेसिक कम्प्यूटर, इंटरनेट, ई-मेल, भीम तथा यूनिकोड विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण आगामी 29 दिसम्बर तक होगा, जबकि द्वितीय बैच का प्रशिक्षण आगामी 30 दिसम्बर से 17 जनवरी तक होगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है।
जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. ने प्रशिक्षण के लिए चयनित विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है।
मतदान दलों का प्रशिक्षण 22 दिसम्बर से
पन्ना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों को प्रशिक्षण 22 से 24 दिसम्बर तक होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्रों में 2-2 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 04.30 बजे तक निर्धारित है।
प्रशिक्षण के लिए 18 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। अजयगढ़ के शासकीय माॅडल, शासकीय उत्कृष्ट एवं शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय, पन्ना के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन हाल क्रमांक 1 एवं 2 और डाइट के नया हाल एवं हाल क्रमांक 6 में प्रशिक्षण होगा। इसी तरह गुनौर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय एवं जनपद शिक्षा केन्द्र में, अमानगंज के शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय में, पवई के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय एवं जनपद शिक्षा केन्द्र में, सिमरिया के शासकीय उ.मा. विद्यालय में, शाहनगर के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 एवं 2 में, शासकीय उ.मा. विद्यालय रैपुरा में तथा शासकीय बालक उ.मा. विद्यालय देवेन्द्रनगर में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान दल को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
नामांकन के साथ अदेय प्रमाण पत्र जमा करने की अपील
पन्ना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन के साथ सभी अदेय प्रमाण पत्र जमा कराने की अपील की गई है। उम्मीदवारों को 31 मार्च 2021 की स्थिति में अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है। अभ्यर्थी को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन पत्र के साथ विद्युत विभाग एवं पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है। इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा जिस पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्र भरा जा रहा है, उस पंचायत का अदेय प्रमाण पत्र नाम निर्देशन पत्र के साथ संलग्न करना जरूरी होगा। यदि अभ्यर्थी पूर्व में किसी अन्य पंचायत का पदाधिकारी अथवा सदस्य रहा है, तो उसे पूर्व पंचायत का भी अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी है अर्थात यदि कोई अभ्यर्थी पूर्व में सरपंच रहा है और अब जनपद या जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे जनपद/जिला पंचायत के साथ-साथ ग्राम पंचायत का भी अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसी प्रकार यदि कोई पूर्व जनपद सदस्य या जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत के सदस्य का चुनाव लड़ने का इच्छुक हो तो उसे ग्राम पंचायत के साथ ही जनपद/जिला पंचायत का भी अदेय प्रमाण पत्र देना जरूरी है।
आरक्षित वर्ग के पद के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी अभ्यर्थी के पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र नहीं है, तो आरक्षित वर्ग का होने संबंधी शपथ पत्र नाम निर्देशन पत्र के साथ दाखिल करना होगा। उम्मीदवार द्वारा जाति प्रमाण पत्र अथवा शपथ पत्र प्रस्तुत करने में असफल रहने पर आरक्षित पद के विरूद्ध चुनाव लड़ने की दशा में नामांकन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
आॅनलाइन नामांकन सुविधा का लाभ उठाने की अपील
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला और जनपद पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थियों को आॅनलाइन नाम निर्देशन एप्लीकेशन के माध्यम से भरने के लिए अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। यह सुविधा अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार स्वेच्छा से इसका लाभ उठा सकते हैं।
आॅनलाइन एप्लीकेशन से आवेदन की सुविधा एवं तकनीकी जानकारी के लिए लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक पंकज शिवहरे के मोबाइल नंबर 8319933761 पर संपर्क किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित समयावधि में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष आॅफलाइन आवेदन प्रस्तुत करना जरूरी है। उम्मीदवारों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know