मण्डी परिषद द्वारा संचालित ’’मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’’ के अन्तर्गत
मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से 11 ट्रैक्टरों का वितरण
- अंजनी कुमार सिंह, मण्डी निदेशक, उ0प्र0
लखनऊ, दिनांक 23 दिसम्बर , 2021
लोक भवन, लखनऊ में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘‘किसान सम्मान दिवस‘‘ के अवसर पर मण्डी परिषद द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश की मण्डियों में निकाले गये ड्रा में 44 किसानों को आज ट्रैक्टर वितरित किये गये, जिसमें से 11 ट्रैक्टरों (सोनालिका, 35 हार्स पावर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतीकात्मक चाबी देते हुए तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
निदेशक मण्डी परिषद श्री अंजनी कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत विजेता कृषकों में श्री केशव राम, निवासी-ग्राम-डीहा, जनपद-बहराइच, श्री गोपाल सिंह, निवासी- ग्राम-अलिया बुलबुल, जनपद बहराइच, श्री राजेश कुमार, निवासी- औंग, तहसील-बिन्दकी, जनपद-फतेहपुर, श्रीमती हीरवन्ती देवी, निवासी-ग्राम-ढोकरी, तहसील-फूलपुर, जनपद प्रयागराज, श्री सतीश चन्द्र मिश्र, निवासी-ग्राम-मल्लूपुर घोरसाये, जनपद-बस्ती, श्री अजीज, निवासी-ग्राम-पिरैला, पो0-महादेव घुरहूँ, जनपद-सिद्धार्थ नगर, श्री दिनेश प्रकाश, निवासी- ग्राम-लालपुर, मैगलगंज, जनपद-लखीमपुर, श्री राजेन्द्र, निवासी- ग्राम-पतरहवा, पो0-जद्दापुर, जनपद-बलरामपुर, श्री रमेश सिंह, निवासी-ग्राम-मिण्डा कुंआ, पो0-महेरा, ग्राम पंचायत-मलगाँव, जनपद-कानपुर देहात, श्री रामकुमार, निवासी-ग्राम-पड़री, पो0-करहिया, जनपद-सिद्धार्थ नगर, श्री हरजिंदर सिंह, निवासी-ग्राम-परेली, शाहाबाद, जनपद-हरदोई स्वयं उपस्थित रहे।
निदेशक, मण्डी परिषद ने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत कृषकों के उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए नवीन मण्डी स्थलों मेें कृषि उपज का विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र 6 आर के आधार पर कृषकों को रू0 5,000/- अथवा इसके गुणंक मूल्य पर इनामी कूपन निर्गत कर त्रैमासिक एवं छमाही ड्रा द्वारा टैªक्टर, पम्पिंग सेट, रोटावेटर आदि उपहार निःशुल्क देने का प्राविधान है।
इस अवसर पर श्रीमती निधि श्रीवास्तव, अपर निदेशक (प्रशासन) एवं मण्डी परिषद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से 11 ट्रैक्टरों का वितरण
- अंजनी कुमार सिंह, मण्डी निदेशक, उ0प्र0
लखनऊ, दिनांक 23 दिसम्बर , 2021
लोक भवन, लखनऊ में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘‘किसान सम्मान दिवस‘‘ के अवसर पर मण्डी परिषद द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत पूरे प्रदेश की मण्डियों में निकाले गये ड्रा में 44 किसानों को आज ट्रैक्टर वितरित किये गये, जिसमें से 11 ट्रैक्टरों (सोनालिका, 35 हार्स पावर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रतीकात्मक चाबी देते हुए तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
निदेशक मण्डी परिषद श्री अंजनी कुमार ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत विजेता कृषकों में श्री केशव राम, निवासी-ग्राम-डीहा, जनपद-बहराइच, श्री गोपाल सिंह, निवासी- ग्राम-अलिया बुलबुल, जनपद बहराइच, श्री राजेश कुमार, निवासी- औंग, तहसील-बिन्दकी, जनपद-फतेहपुर, श्रीमती हीरवन्ती देवी, निवासी-ग्राम-ढोकरी, तहसील-फूलपुर, जनपद प्रयागराज, श्री सतीश चन्द्र मिश्र, निवासी-ग्राम-मल्लूपुर घोरसाये, जनपद-बस्ती, श्री अजीज, निवासी-ग्राम-पिरैला, पो0-महादेव घुरहूँ, जनपद-सिद्धार्थ नगर, श्री दिनेश प्रकाश, निवासी- ग्राम-लालपुर, मैगलगंज, जनपद-लखीमपुर, श्री राजेन्द्र, निवासी- ग्राम-पतरहवा, पो0-जद्दापुर, जनपद-बलरामपुर, श्री रमेश सिंह, निवासी-ग्राम-मिण्डा कुंआ, पो0-महेरा, ग्राम पंचायत-मलगाँव, जनपद-कानपुर देहात, श्री रामकुमार, निवासी-ग्राम-पड़री, पो0-करहिया, जनपद-सिद्धार्थ नगर, श्री हरजिंदर सिंह, निवासी-ग्राम-परेली, शाहाबाद, जनपद-हरदोई स्वयं उपस्थित रहे।
निदेशक, मण्डी परिषद ने बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत कृषकों के उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए नवीन मण्डी स्थलों मेें कृषि उपज का विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची एवं प्रपत्र 6 आर के आधार पर कृषकों को रू0 5,000/- अथवा इसके गुणंक मूल्य पर इनामी कूपन निर्गत कर त्रैमासिक एवं छमाही ड्रा द्वारा टैªक्टर, पम्पिंग सेट, रोटावेटर आदि उपहार निःशुल्क देने का प्राविधान है।
इस अवसर पर श्रीमती निधि श्रीवास्तव, अपर निदेशक (प्रशासन) एवं मण्डी परिषद के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know