रिपोर्ट शोभित अवस्थी
*बावन (हरदोई*) बावन की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ मंगलवार को शिव की बारात से हुआ। प्रसिद्ध मठिया मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा विष्णु और महेश के स्वरूपों का *पूजन ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह बावन के अधीक्षक डॉ पंकज मिश्रा,इंस्पेक्टर शेखर सिंह व राजेश सिंह नेवादा ने किया। इसके बाद बारात बावन कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर के रामलीला मैदान पहुंची ।इस दौरान जगह जगह कस्बे वासियों ने शिव की बारात का स्वागत पुष्प वर्षा ,पूजन और मिठाइयों से किया। शिव की बारात में भगवान शंकर, विष्णु, सरस्वती, गणेश ,राधा कृष्ण ,माता दुर्गा आदि स्वरूपों की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही तो वही बारात का अगवानी कर रहा हाथी बच्चों मैं कौतूहल पैदा करता रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्त ढोल, बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते गाते बारात में शरीक हुए।इस दौरान रामलीला कमेटी पदाधिकारी लोनार कोतवाल इंद्रेश यादव वा बावन चौकी प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल बारात के साथ साथ सुरक्षा में लगा रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know