राशन किट न मिलने से नाराज महिलाओं ने बीडीओ से की शिकायत

नाराज महिलाओं ने पिछले चार माह से राशन किट न दिए जाने का लगाया आरोप


बहराइच। जनपद के विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर-सलारपुर की दर्जनों महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को एक लिखित शिकायती पत्र देकर आगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पिछले चार माह से राशन की किट न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी पात्र गर्भवती, धात्री महिलओं को दी जाने वाली निशुल्क राशन की किट कार्यकत्री द्वारा नही दिया जा रहा है।आये दिन कार्यकत्री महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी जा रही है।कि आप लोगों को किट नही मिलेगी जहाँ जाना हो चले जाओ।बतातें चले बाल पुष्टाहार विभाग गर्भवती व धात्री महिलाओं को निशुल्क में राशन की किट के साथ-साथ दाल व तेल उपलब्ध कराता है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के वजह से पात्र महिलाएं इससे महरूम रह जा रही हैं।इससे पूर्व भी नवाबगंज ब्लॉक के कई गांव की कार्यकत्रियों द्वारा गांव की महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने व राशन की किट न दिए जाने के आरोप लगते आ रहे हैं।लेकिन विभाग लाख शिकायत के बाद भी अनजान बना हुआ है।
इस संबंध में जब सीडीपीओ नवाबगंज जिया श्याम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी मैं डीपीओ के चार्ज पर हूं मेरे कोई भी कार्यकत्री ऐसा नहीं कर सकती है इन महिलाओं के द्वारा फर्जी आरोप लगाया जा रहा है लखमापुर सलारपुर में प्रत्येक माह लाभार्थियों को राशन की किट दी जा रही है।
वहीं इस बाबत में जब खंड विकास अधिकारी नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लक्ष्मनपुर-सलारपुर की महिलाओं द्वारा एक शिकायती पत्र मिला है मैं जांच करवाकर उचित कार्यवाही करूँगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने