सनराइज डेंटल केयर का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
ब्राज़ील की आधुनिक मशीनों से होगा इलाज
नेपाल और भारत मे 80% लोग पायरिया" से पीड़ित : डॉ सचिन
बहराइच। नगर स्थित पुराना नानपारा बस स्टैण्ड वजीरबाग के शानवी काम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार को सनराइज डेंटल केयर का भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर संचालक डॉ सचिन अग्रवाल ने कहा कि पूर्वांचल के बहराइच सहित एक दर्जन जिलो और नेपाल के आधा दर्जन जिलो के 80% लोग पायरिया के मरीज हैं। अभाव और गरीबी के कारण लोग अपने दांतों की देखभाल नही कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि सनराइज़ डेंटल केयर के शुरू हो जाने से लोगों को आधुनिक सुविधाओं से लैस सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। डॉ सचिन ने कहा कि ब्राज़ील से लाई गई आधुनिक मशीनों से दन्त मरीजो का बेहतर इलाज किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी लायन सन्तोष अग्रवाल और विद्या अग्रवाल ने घोषणा की कि लायन्स क्लब सिटी और आशा की संतुति पर मरीजो को निःशुल्क परामर्श और उनका परीक्षण किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल मातनहेलिया अध्यक्ष लायन्स क्लब सिटी, प्रियंका सिंह अध्यक्ष आशा , कमल शेखर गुप्ता, अजय अग्रवाल , मनीष मातनहेलिया , शीतल अग्रवाल ,राकेश मित्तल , डॉ बावा, नवनीत अग्रवाल और समाजसेवी एवं सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know