केडीसी में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम,
छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को डीएम ने दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ
बहराइच 11 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी अर्ह नागरिकों का नाम सम्मिलित कराये जाने तथा आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत किसान पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के क्रीड़ांगन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को जिलाधिकारी ने मतदाता शपथ दिलायी तथा गर्मजोशी के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगवाये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कहा कि हम जागरूक मतदाता बनकर ही स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था का निर्धारण कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि अपने आस-पास, परिवार, पड़ोस व गॉव में लोगों को विशेषकर 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने युवक-युवतियों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि सभी लोग अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें। डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराये जाने के साथ-साथ लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक करें लोकतन्त्र के महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं की जागरूकता के लिए लोकतंत्र में सरकार के गठन के दायित्व तथा मतदाता बनने की अर्हता इत्यादि के सम्बन्ध में सवाल भी पूछे। जिलाधिकारी के सवालों का सही जवाब देने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आईकान बैरोज़ ब्ल्यू बेल्स स्कूल के कक्षा 04 के छात्र वैदिक, एनसीसी कैडेट्स संतोष कुमार यादव सहित अन्य को नकद रूप से पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इस कौशल विकास मिशन के नुक्कड़ नाटक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति, प्रख्यात गायक जसबीर सिंह जस्सी तथा उनकी टीम द्वारा देश भक्ति और मतदाता जागरूकता गीतों, यूके से आये सैम हलधर के गिटार प्ले तथा परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा उकेरी गयी रंग-बिरंगी रंगोली से उपस्थित जनमानस को मतदाता पंजीकरण तथा मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पी.जी. कालेज के प्रबन्ध समिति के मेजर डॉ. एस.पी. सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओपी सोनी ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स तथा एन.सी.सी. के कैडेट्स बड़ी संख्या छात्र-छात्राए मौजूद रहे। कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के निर्धारण तथा सफल बनाने में उप प्राचार्य डॉ. मोहम्मद उस्मान, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. सूर्यभान रावत, भूगोल विभाग के प्रभारी पंकज सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, अमित सिंह राठौर, एबीवीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, युवा समाजसेवी संतोष सिंह गुड्डू तथा प्रशांत दीप सिंह आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know