औरैया // बिधूना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत का गलत निस्तारण करने पर जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक बबलेश कुमार को सोमवार को पुलिस हिरासत में भेजा था जहाँ उन्हें देर शाम तक कोतवाली में बैठाया गया था साथी लेखपालों के पहुंचने पर उनकी सुपुर्दगी में भेजा गया था सोशल मीडिया के एक ग्रुप से राजस्व निरीक्षक ने एक पोस्ट किया जिसमें की गई कार्रवाई को लेकर लिखा गया कि जिलाधिकारी कुछ नहीं कर सकते मेरा टिप्पणी के बाद अधिकारियों ने पूरे मामले में जाँच शुरू करायी जाँच उधर जिलाधिकारी ने लेखपाल बबलेश कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया घटना का वीडियो वायरल करना अनुशासनहीनता हैं संपूर्ण समाधान दिवस में सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा बिधूना तहसील में शिकायत सुन रहे थे इसी बीच डोडापुर निवासी पारस यशपाल ने जिलाधिकारी को बताया कि उनकी जमीन के दाखिल खारिज के आदेश हो गए थे इसके बाद भी फीडिंग नहीं की गई उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की मामले में राजस्व निरीक्षक ने झूठी रिपोर्ट लगा दी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए राजस्व निरीक्षक को हिरासत में भेज दिया मामले की जाँच अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेशचंद्र यादव को सौंप गई उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट की भी जाँच की जा रही है पोस्ट करने वाले का पता लगाया जा रहा है जिलाधिकारी ने कहा कि निलंबन की कार्रवाई कर मामले की जाँच की जा रही है उन्होंने आगे ये भी कहा कि किसानों के साथ लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी जो भी इसमें राजस्व निरीक्षक लिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने