उतरौला (बलरामपुर)
लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा व तहसीलदार रामप्रवेश को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश सरकार ने छुट्टा जानवरों को व्यवस्थित ढंग से एक जगह रखने एवं उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर गौशाला का निर्माण कराया था। तथा गौशाला में रहने वाले पशुओं के खाने पीने के लिए लाखों रुपए का बजट उपलब्ध करा रही है। 
लेकिन संबंधित अधिकारियों के उपेक्षा के कारण गौशालाओं की स्थिति दयनीय है। बेजुबान जानवरों के चारे का धन का बंदरबांट कर डकार लिया जाता है। 
गौशालाओं में गायों व बैलों को ना रखकर वहां से उनको खदेड़ दिया जाता है। छुट्टा जानवर सड़कों पर झुंड बनाकर खड़े या बैठे रहते हैं। सड़क पर अचानक दौड़ने, भागने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन दुर्घटनाओं के कारण अक्सर जानवरों व मनुष्यों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। किसान दैवीय आपदा से परेशान है। बचा कुचा फसल छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे हैं। गौशाला में छुट्टा जानवरों को रखे जाने, उनके खाने-पीने व इलाज की समुचित व्यवस्था कराए जाने, तथा गौशाला के निगरानी हेतु सफाई कर्मियों के ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है।
इस दौरान फैजान खां, आसिफ खान, हसमत खान, अजमत खान, लाल साहब चौधरी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने