जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने किसानों के
खेत में सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई कराई
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नगर पालिका परिषद अकबरपुर गौसपुर में किसान राधेश्याम यादव के खेत में सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई कराई गई। उपस्थित किसानों को वेस्ट डी कंपोजर बांटा गया। साथ ही साथ एजोटूबेक्टर और बीएसबी कल्चर भी किसानों को बांटा गया। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से अपील किया गया कि फसल अवशेष न जलाए। उन्नति एवं इन सीटू प्रबंधन यंत्रों का प्रयोग करें। जिससे फसल अवशेष खाद में परिवर्तित हो जाए। खेत में फसल अवशेष न जलाएं। इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है। इससे खेत की उपजाऊ शक्ति भी कमजोर होती है ।जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं किसान के खेत में सुपर सीडर चलाकर बुवाई कराई गई और सुपर सीडर से होने वाले फायदे के बारे में किसानों से जानकारी प्राप्त किया गया। किसानों ने अवगत कराया कि इस मशीन से बहुत राहत है इस मशीन से बहुत तेज गति से बुवाई हो जाती है तथा पैदावार भी 10% अधिक मिलती है। किसानों से अपील किया गया कि एसएसपी खाद का इस्तेमाल करें पर्याप्त मात्रा में एसएसपी खाद उपलब्ध है। बीएसपी कल्चर का इस्तेमाल करें । इस दौरान मौके पर जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know