सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के मौके पर रक्तदानियों को प्रशस्तिपत्र प्रदानकर किया गया सम्मानित
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। डा० अशोक कुमार स्मारक महाविद्यालय तमसा मार्ग अकबरपुर के प्रागंण मे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजेन्द्र चौधरी अध्यक्ष बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री प्रियंका सिंह सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डॉ.हरीश वर्मा की अध्यक्षता व जयराम वर्मा सेवा समिति अम्बेडकरनगर एवं युवान फाउंडेशन अम्बेडकरनगर के जेरे निगरानी मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे वक्ता के हैसियत से आए अम्बेडकरनगर माध्यमिक शिक्षक संघ के ज़िलाध्यक्ष उदय राज मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम रोल निभाया था उन्होंने कहा कि वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम मे आए सभी अतिथियों व तमाम हस्तियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त मौके पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मालूम हो कि कार्यक्रम आयोजक अम्बेडकरनगर युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष व अम्बेडकरनगर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता जी की तरफ से दूसरों के लिए रक्तदान कर चुके ऐसे महान रक्तदानियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इसी क्रम में जहाँगीरगंज निवासी सात बार अपने रक्त को दान कर चुके युवा समाजसेवी रेहान बरकाती एवं बजरंगी मोदनवाल, दीपक नाग को अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्तिपत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know