औरैया // मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है एक दिन पहले एलाइजा सैंपलों की रिपोर्ट में छह वर्षीय बालिका समेत चार और डेंगू के मरीज मिले हैं लगातार मिल रहे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है बुखार की सूचना पर चार गांवों में पहुंची स्वास्थ्य टीमों ने 150 से अधिक मरीजों का उपचार किया एलाइजा सैंपलों की प्राप्त रिपोर्ट में ऐरवाकटरा निवासी 18 वर्षीय युवती, शहर के मोहल्ला आर्य नगर निवासी 5 वर्षीय बालिका और बीहड़ के गाँव अयाना निवासी 19 वर्षीय युवती डेंगू संक्रमित मिली है बताया कि जिले में अब डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 180 से अधिक हो गई जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 25 से अधिक है डेंगू संक्रमण से अब तक तीन से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसका मुख्य कारण है कि स्वास्थ्य टीम का समय पर न पहुँचना मामला संज्ञान में आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आता है तब तक बीमारी की चपेट में कई लोग आ जाते है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से समय पर इलाज की गुहार लगाई है जिससे बीमारी की चपेट में आये मरीजों को जल्द राहत मिले।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know