भाजपा नेत्री शांति रावत ने किया बलहा विधानसभा   क्षेत्र का भ्रमण 



मिहीपुरवा, बहराइच।रविवार को भाजपा नेत्री शांति रावत ने बलहा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान गिरधरपुर मंडल एवं गाय‍‌‌घाट मंडलों में शक्ति केंद्र गिरधरपुर शक्ति  केंद्र सर्रामुंदरी लक्ष्मणपुर मटेही एवं चिकनिया में शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्षों पन्ना प्रमुखों भारतीय जनता पार्टी के समर्थको ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ बैठक कर सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ,किसान सम्मान निधि योजना ,फसल बीमा योजना ,उज्जवला ,सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री निशुल्क अनाज वितरण योजना, वर्तमान में वैश्विक महंगाई से निजात दिलाने हेतु  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कमी करने हेतु एक्साइज ड्यूटी घटाकर मूल्य नियंत्रण करने खाद्य तेलों की कीमतों में भारी गिरावट करने, साथ ही भाजपा परिवार मेरा परिवार के तहत आमजन को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला कर परिवार में सम्मिलित करने, विधानसभा 2022 की मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं का नाम सम्मिलित कराने गलत मतदाताओं का नाम हटाने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर से धारा 35a 370 हटाने, तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए तीन तलाक कानून बनाने उत्तर प्रदेश में भगवान श्री राम की जन्म स्थलीअयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किए जाने आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रत्येक जनपद में एक  मेडिकल कॉलेज  खोलने, प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 500000 तक के निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने आदि , महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। एवं सभी शक्ति केंद्र प्रमुखो  बूथ अध्यक्षों ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं उपस्थित जनमानस से 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के   उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजय दिलाकर  देश में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशन में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में  दोबारा सरकार बनाने की कार्यकर्ताओ से अपील की । इस अवसर पर गिरधरपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष  पुतनलाल वर्मा , शक्ति केंद्र संयोजक राम गोपाल विश्वकर्मा, परम राधेश्याम मिश्रा,राम  सुहावनवर्मा  ,राजेश कुमार मौर्या , पारसनाथ राजपूत, राम कुमार पासवान, गीता गुप्ता ,गायघाट मंडल में  बागीश कुमार श्रीवास्तव ,हरिद्वार पाल ,सिपाही लाल सोनकर ,रामकेवल सोनकर ,काशीराम निषाद ,सुकई प्रसाद निषाद ,अमन कुमार निषाद प्रेम नारायण राजपूत प्रधान सर्रा मुंदरी , गोबरे निषाद पूर्व प्रधान सर्रा मुंदरी , सालिकराम ,सहित भारतीय जनता पार्टी तमाम कार्यकर्ता  उपस्थिति रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने