अंबेडकर नगर जिले के तहसील अकबरपुर क्षेत्र के निकट थाना अहिरौली अंन्तर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर महमूदपुर पोस्ट कटेहरी गांव का दबंग कोटेदार का नाम सुरेंद्र प्रकाश सिंह लोगों को कम राशन देता है आपको बता दें कि कोटेदार की दबंगई इतनी तेज है की ग्रामीण बयान देने से भी डरते हैं। लेकिन कोटेदार का कहना है अगर किसी से बताओगे तो जो राशन देते हैं वह भी नहीं दूंगा क्योंकि हमारी सेटिंग सभी अधिकारियों से है ।जिसको जो करना होगा कर लेगा ग्रामीणों ने अपने बयान में कहा कि जब हम राशन लेने जाते हैं तो कोटेदार यूनिट पीछे 1 से 3 कि०लो राशन काटते हैं ।और कार्ड पर पूरा राशन चढ़ाते हैं जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीण यह मांग करते हैं की जो राशन हमको दिया जाए वही कार्ड पर लिखा जाए जिससे कोई अधिकारी आवे उसको हम सही कार्ड दिखा पाए तभी हम राशन लेने जायेंगे नहीं तो नहीं जायेंगे।कोटेदार के खिलाफ ग्रामीण ने दिया बयान इस प्रकार बिडियो देखे सुने कुछ इस प्रकार है कि कोटेदार के दबंगई से परेशान
ग्रामीण लोगों से बदसलूकी से बात करता है उसके बाद धमकी देता हैं गरीब बिचारे काफी एप्लीकेशन सप्लाई ईस्पेक्टर से बात भी करने के बाद कोई एक्शन नहीं मिला
जिला पूर्ति अधिकारी को भी एप्लीकेशन दिया गया कोई एक्शन नहीं लिया 9 से 10 एप्लीकेशन लगभग डाल चुके आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई मुख्यमंत्री पोर्टल तहसील दिवस अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं जो चेकिंग करने आते हैं कोटेदार से पैसा लेकर चले जाते हैं कोई कार्यवाही करने आते हैं कोटेदार उनको पैसा देकर मना लेता है ग्रामीणों से कोई पूछताछ नहीं होते इस मौके पर ग्रामीण विचारे क्या करें
।इस मौके पर राम निहाल यादव राम नयन रामबचन हजारी प्रसाद रामशरण लालता प्रसाद राजेंद्र प्रसाद मोतीलाल मुन्नी देवी दयाशंकर यादव मालती विनय कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know