औरैया // उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि मतदाता पहचानपत्र वितरित करने में होने वाली लापरवाही व वसूली को बंद करने के लिए चुनाव आयोग ने नई व्यवस्था की है अब मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड डाकिए द्वारा घर पहुँचाया जाएगा जनपद में नए मतदाता के रूप में शामिल होने के लिए करीब 9000 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है अब डाक से सीधे उनके पते पर मतदाता पहचानपत्र पहुंचेगा जनपद के मतदाताओं को पहचानपत्र मिलने में अब किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी अभी तक तहसीलों से मतदाता पहचान पत्र बीएलओ व लेखपालों के माध्यम से वितरित किए जाते थे कई बार मतदाताओं से सुविधा शुल्क लेने की बात भी सामने आई थी कई बार आईडी वितरित नहीं करने और फर्जी पते पर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के मामले भी सामने आए इस पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग अब डाकघरों के माध्यम से सीधे मतदाताओं को पहचान पत्र मुुहैया कराने की योजना बनाई है जनपद में करीब 9000 से अधिक युवा मतदाता हैं जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन किया है वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन लिए गए हैं चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मतदाता पहचान पत्रों को अब डाकघरों के माध्यम से सीधे मतदाताओं के पते पर भेजा जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know