औरैया // त्योहारों में यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर औरैया डिपो ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार एक करोड़ से अधिक का राजस्व फिर प्राप्त किया है ARAM आर एस चौधरी ने बताया कि त्योहारों के चलते करीब 10 दिनों में डिपो को लगभग 1.39 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जो पिछले साल की तुलना में 19 लाख रुपये अधिक है ARAM ने बताया कि औरैया डिपो में मौजूदा समय में त्योहारों के चलते 60 से अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है इसमें अधिकांश बसें खटारा व जर्जर स्थिति में हैं डिपो के पास संसाधनों की कमी है पिछले साल की अपेक्षा इस बार कुछ बसें कम भी कर दी गयी है इसके बावजूद भी औरैया डिपो ने ज्यादा राजस्व हासिल किया ARAM आर एस चौधरी के मुताबिक इस बार त्योहारों के चलते 10 दिनों में डिपो के चालक परिचालकों और कर्मचारियों की मदद से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई जिसका नतीजा यह रहा कि डिपो को लगभग 1.39 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है यह राजस्व आसपास के डिपो से सबसे अधिक है संसाधनों और बसों की संख्या में आई कमी के बावजूद भी पिछले सालों के रिकार्डों को तोड़कर अधिक राजस्व कमाने वाला औरैया डिपो प्रदेश की टाप सूची में नाम दर्ज कराने की दिशा में आगे बढ़ चुका है लंबे रूटों पर 40 बसों का हुआ संचालन ARAM ने बताया कि लंबे रूटों पर 40 बसों का संचालन किया गया था इसके साथ ही छोटे रूटों पर बसों को लगाने के साथ ही उन रूटों पर बसों के चक्कर बढ़ाए गए थे इसके साथ ही डिपो व डिपो के आसपास छोटे रूटों पर अधिक सवारियां नजर आने पर बसों को रवाना किया गया था इसके चलते यात्रियों को भी समय से बसें मिलीं और राजस्व में वृद्धि हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know