प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ धाम की यात्रा व शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची और 35 टन वजनी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम से शुक्रवार को काशीवासी वर्चुअली जुड़े रहे। काशी विश्वनाथ धाम परिसर, केदारनाथ मंदिर परिसर, मार्कण्डेय महादेव कैथी, शूलटंकेश्वर महादेव, रामेश्वर महादेव एवं सारनाथ स्थित सारंग नाथ मंदिर परिसर में एलईडी वॉल, एलसीडी स्क्रीन व एलईडी वैन से पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। वहां मौजूद संत समाज सहित हजारों भक्तों ने पीएम को सुना।

प्रधानमंत्री ने काशी की चर्चा करते हुए कहा कि कहा कि काशी का भी कायाकल्प जारी है। विश्वनाथ धाम पर बहुत तेज गति से काम चल रहा है। धाम का काम अब पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट को 15 दिसंबर तक पूरा किया जाना है। कॉरिडोर बन जाने से अब बाबा के गर्भगृह की छत से मां गंगा का दीदार होगा। बनारस से सारनाथ को बोधगया, कुशीनगर और श्रावस्ती समेत सभी नगरों से जोड़कर बौद्ध सर्किट का स्वरूप दिया जा रहा है। देश के चारों धाम में पर्यटन को बेहतर परिवहन के साथ जोड़ा जा रहा है।





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने