जनपद स्तरीय महिला रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न

1293 महिला अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया, जिसमें 400 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया

लखनऊः 25 नवम्बर, 2021


आज कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों के लिये हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, सुमेरपुर, हमीरपुर, उ0प्र0 कम्पनी के द्वारा जनपद स्तरीय महिला रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन श्री प्रवीन कुमार त्यागी, उपनिदेशक, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार, श्री हरिकेश चौरसिया (आई0ए0एस0), निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0, लखनऊ, श्री नीरज कुमार, अपर निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, श्री एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, नोडल प्रधानाचार्य श्री आर0एन0 त्रिपाठी, श्रीमती सबीना बानो, फॉउण्डर एण्ड सी0ई0ओ0, राईट वॉक् फाउण्डेशन एवं श्रीमती आसमां हुसैन, फॉउण्डर, आसमां हुसैन, निजी आई0टी0आई0, लखनऊ द्वारा किया गया। 1293 महिला अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया। जिसमें 400 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया।
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ0प्र0 श्री हरिकेश चौरसिया ने महिला अभ्यर्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से बताया तथा समाज की मुख्य धारा में महिलाओं के योगदान के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री प्रवीन कुमार त्यागी, उपनिदेशक, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार ने स्ट्राइव योजना में महिलाओं की भागीदारी तथा स्ट्राइव योजना से आई0टी0आई0 के उच्चीकरण की प्रशंसा की तथा महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहॅुचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, ने महिला रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रधानाचार्य श्री आर0एन0 त्रिपाठी एवं कार्यदेशक/प्लेसमेन्ट प्रभारी, श्री एम0 ए0 खाँ की प्रशन्सा की तथा आगे और महिला विशेष रोजगार मेलों के आयोजन के लिये निर्देश दिये।
नोडल प्रधानाचार्य श्री आर0एन0 त्रिपाठी द्वारा श्री एम0ए0 खाँ, कार्यदेशक/प्लेसमेन्ट प्रभारी एवं उनकी पूरी टीम को रोजगार मेला आयोजित कराने विशेषकर महिला विशेष रोजगार के सफल सम्पादन के लिये उनकी सराहना की गयी।
संस्थान के प्लेसमेन्ट प्रभारी श्री एम0ए0 खाँ ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने