डीएम व एसपी ने किया नानपारा चीनी मिल का निरीक्षण
बहराइच।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल, नानपारा के मिल हाउस, ब्वायलर, ब्वायलिंग हाउस, ड्रायर हाउस इत्यादि का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद महाप्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों से मिल के संचालन, उत्पादन व गन्ना आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस बात के लिए सराहना की कि उनके द्वारा मिल का पेराई सत्र समय से शुरू करा दिया गया है। उन्होेंने कहा कि पेराई सत्र प्रारम्भ हो जाने से निःसन्देह किसानों को फायदा होगा।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी गन्ना तौल केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही तौल केन्द्रों पर किसानों के लिए मानक के अनुसार समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा उसके आस-पास के मार्गो की आवश्यकतानुसार मरम्म्त कराये जाने के भी निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्या व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know