तहसील विधिक सेवा समितियों में नियुक्त होंगे पैनल लायर्स/नामिका अधिवक्ता 

11 नवम्बर 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं आवेदन-पत्र
बहराइच 31 अक्टूबर 2021। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि जनपद अन्तर्गत समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों बहराइच, नानपारा, कैसरगंज,महसी, पयागपुर, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में पैनल लायर्स/नामिका अधिवक्ता की नियुक्ति की जानी है। श्रीमती यादव ने बताया कि विधिक सेवा एवं परामर्श देने हेत 03 वर्षो के लिए गठित होने वाले पैनल में शामिल होने के इच्छुक अधिवक्ता अपने आवेदन-पत्र 11 नवम्बर 2021 तक सम्बन्धित तहसील विधिक सेवा समिति में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियुक्त किये गये पैनल लायर्स को आवंटित किये गये न्यायालय में लम्बित मुकदमों में पैरवी करने हेतु नियमानुसार मानदेय देय होगा।
सचिव, श्रीमती यादव ने बताया कि 03 वर्ष से कम वकालत का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता आवेदन हेतु अर्ह नहीं होंगे। अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन-पत्र तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष/महामंत्री द्वारा अग्रसारित होने चाहिए। इच्छुक अधिवक्तागण को आवेदन पत्र के साथ बार काउन्सिल में पंजीकरण प्रमाण पत्र की स्वा प्रमाणित छायाप्रति एवं स्वयं की रंगीन फोटो संलग्न करना होगा। श्रीमती यादव ने बताया कि इच्छुक अधिवक्ता विस्तृत विवरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।
                     

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने