श्रीदत्तगंज। ग्राम पंचायत सचिवालय के लिए निर्मित भवन मानक के अनुसार न बनाएं जाने से इसमें ग्राम पंचायत की एक बैठक नहीं हो सकी। मजबूरन ग्राम पंचायत की बैठकें प्राथमिक विद्यालय में होती है।
ग्रम पंचायत की बैठक के दिवस पर विघालय में अवकाश करना पड़ता है।
तहसील उतरौला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरमभारी में ग्राम पंचायत की बैठक कराने के लिए लाखों रुपए की लागत से लगभग दस वर्ष पहले ग्राम पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कराया गया। भवन का निर्माण मानक के विपरित होने से भवन में दरारें पड़ गई है। भवन की छत में दरार होने से बरसात का सारा पानी कमरों में भर जाता है। ग्राम पंचायत सचिवालय के सदस्यों के लिए बनाए गए शौचालय में शीट टूटी पड़ी है। भवन के फर्श नहीं बने हैं। फर्श पर जगह जगह गड्ढे हो ग ए है। हालत यह है कि इसकी दयनीय दशा के कारण इस भवन में एक भी बैठक नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि इस भवन के निर्माण के बाद इसका हस्तांतरण न होने से इसकि देखरेख ग्राम पंचायत नहीं करती है। भवन की देखभाल न होने पर धीरे धीरे भवन खण्डहर हो रहा है। वर्तमान समय में इसके दरवाजे, खिड़कियां चोरी हो गए। भवन के दरवाजे खिड़कियां गायब हो जाने पर गांव के लोग इसमें जानवरों को बाधते है। शोचालय खराब पड़े हैं। प्लास्टर व दिवालै जगह जगह टूटे हैं। पानी व बिजली के सामान गायब है। खण्डहर हो रहे ग्राम पंचायत सचिवालय के हालत बदतर होने से इस भवन में बैठक न होकर प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत की बैठक होती है। ग्राम प्रधान बरमभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवालय भवन के हस्तांतरण का कोई अभिलेख ग्राम पंचायत के पास नहीं हे। सचिवालय भवन किसकी देखरेख में है कोई पता पंचायत को नहीं है।
सरकार तमाम ग्राम पंचायतो में सचिवालय भवन के निर्माण के लिए पचासों लाख रुपए दे रही है वहीं पंचायत सचिवालय के पुराने भवन के मरम्मत के लिए कोई धनराशि नहीं दे रही है। इससे पुराने भवन अनुपयोगी साबित हो रहे हैं।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know