जलालपुर,अंबेडकर नगर । रामलौट पुत्र बीपत एवं विपक्षीगण के मध्य काफी दिन से चल रहे जमीनी विवाद के मामले में समझौते के बावजूद दबंग विपक्षियों द्वारा कब्जा करने के प्रयास के विरुद्ध पीड़ित ने जलालपुर कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका विपक्षी सरफराज पुत्र अखलाक हुसैन और अली मेहंदी पुत्र इश्तियाक से जमीन को लेकर विवाद था जिसका निस्तारण हल्का लेखपाल वह गवाहों के समक्ष लिखित सुबह सुलहनामा आधार पर हो चुका है।लेकिन सुबह लगभग 9:00 बजे विपक्षीगणों द्वारा लिखित सुलहनामे का उल्लंघन करके प्रार्थी की भूमि के उत्तर तरफ जमीन खोदकर अपनी जमीन में मिलाने लगे । ऐसा करता हुआ देख पीड़ित ने जब रोकने का प्रयास किया तो विपक्षियों द्वारा पीड़ित समेत परिवारजनों को भद्दी भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी देने लगे।जिस पर पीड़ित रामलौट ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया । सरफराज व अली मेहंदी ने पुनः रामलौट की पुत्री को रास्ते में रोक कर जान से मारने की अगवा कर लेने की धमकी दी।घटना से पूरा परिवार एकदम डरा सहमा हुआ है। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस प्रशासन से न्याय गुहार लगाई है।
समझौते के बावजूद दबंग विशेष समुदाय द्वारा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, पीड़ित के पुत्री को अगवा करने की धमकी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know