अंबेडकर नगर 08 नवंबर 2021। जनसमस्याओं के निराकरण हेतु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया। 
       तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की साफ सफाई अच्छे से कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में जो भी शिकायत आए उनका निस्तारण 5 दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें। 
     तहसील आलापुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 95 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से राजस्व विभाग से 35, विकास विभाग 12, पुलिस विभाग 25 तथा अन्य से 23 है। मौके पर 05  शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया तथा शेष  शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को 05 दिवस के अंदर गुणवत्तापूर्ण  निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव ,उप जिलाधिकारी आलापुर मोहनलाल गुप्ता,क्षेत्राधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
      तहसील अकबरपुर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया तथा अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के समक्ष कुल 67 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 07 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष 60 शिकायती प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 
   तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिसमें से 03 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारित करा दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
       तहसील जलालपुर के संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी के समक्ष कुल 49(राजस्व से15, पुलिस से 09, विकास से 10 तथा अन्य से 15) शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।जिसमें से 06 शिकायती प्रार्थना पत्रों को मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 43 शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने