तिलक वापस पुलिस ने कराया समझौता
धानेपुर गोंडा तिलक चढ़ाने के बाद कन्या पक्ष लोगों ने वापस करने का अचानक फैसला लिया इसमें विवाद शुरू हो गया दोनों पक्ष थाने पहुंच गए पुलिस ने समझौते करा कर दोनों पक्ष को वापस भेज दिया
कस्बा धानेपुर में मंगलवार को एक व्यक्ति के यहां तिलक उत्सव कार्यक्रम था है इसमें गैर जनपद के लोग तिलक चढ़ाने आए हुए थे lock-down के पहले शादी तय हुई थी लेकिन लाख डाउन होने के कारण शादी की तिथि बदलती रही बताया जाता है कि रात में तिलक चढ़ाया गया लोग ने भोजन किया उसके बाद कन्या पक्ष ने अचानक तिलक वापस लेने की बात रखी दे कन्या पक्ष के अचानक इस फैसले से दोनों पक्ष में लोगों अचंभित हो गए मामला रात में ही थाने तक पहुंचा बुधवार को सुबह दोनों पक्ष थाने में बुलाए गए समझौता के आधार पर दोनों पक्ष के लेन देन को वापस कराया गया और कन्या पक्ष के लोग तिलक लेकर वापस चले गए धानेपुर थाना अध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि कन्या पक्ष के लोगों ने रात में शिकायत की कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया गया है
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमारतिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know