अम्बेडकर नगर जिले मे कथा कभी समाप्त नहीं होती बल्कि विश्राम होता है फिर व्यक्ति द्वारा जीर्णोद्धार होता है ईश्वर को साक्षी मानकर जो कुछ व्यक्ति करना चाहे वह प्राप्त कर सकता है । राम राज्य की स्थापना तभी हो सकती है जब हर एक व्यक्ति एक दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण भाव रखें जीवन में भागवत कथा का सार जीव अपने जीवन में उतारे तभी फल चरितार्थ होगा और प्रभु राम की कृपा प्राप्त कर अपना जीवन सफल कर लेगा। बातें प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने श्री राम कथा के अंतिम दिन कहीं । आपको बता दे कि आलापुर क्षेत्र के निकट लालमनपुर ऊंचेडीह क्षेत्र मे श्री आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम पर नौ दिवसीय कथा हो रही है ।कथा सत्संग में साध्वी किशोरी ने हनुमान जी के सुंदर प्रसंग से उपस्थित श्रोता समुदाय को भाव विभोर कर दिया। कौन सो काज कठिन जग माही, जो नहीं होय तात तुम पाहि । यहीं पर चल रहे महायज्ञ में वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रों का उच्चारण कर आहुतियां डाल महायज्ञ को पूर्ण कर समापन कराया। समापन के अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा विभिन्न लोगों को हनुमान चालीसा और राम नामी दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। आयोजक सूर्य प्रकाश दुबे व हनुमान दुबे ने नौ दिवसीय श्रीराम कथा और महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साधुवाद दिया ।इस मौके पर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ,अंकित गुप्ता ,डब्लू मद्धेशिया, भानु मिश्रा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे ।देर शाम तक महाप्रसाद का कार्यक्रम चलता रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने